खुशी के मौके को बालुशाही के साथ बनाएं यादगार, घर में इस स्वीट डिश को ट्राई करके तो देखिए #Recipe

By: RajeshM Thu, 10 Aug 2023 4:14:50

खुशी के मौके को बालुशाही के साथ बनाएं यादगार, घर में इस स्वीट डिश को ट्राई करके तो देखिए #Recipe

बालुशाही के स्वाद से मुश्किल से ही कोई अछूता होगा। बालुशाही के नाम में ही शान ओ शौकत झलकती है, तो सोचिए इसका स्वाद कितना खास होगा। यह भारत में बनने वाली एक पारंपरिक मिठाई है और इसे मक्खन बड़ा के नाम से भी जाना जाता है। इसे किसी भी खुशी के मौके या त्योहारों पर बनाया जाता है। यह बाजार में भी आसानी से उपलब्ध हो जाती है। अगर आपने अब तक घर में बालुशाही बनाने की ट्राई नहीं की है, तो हम आपको इसकी आसान रेसिपी बताएंगे। यह जानने के बाद जब आपका जी करेगा आप इसे फटाफट तैयार कर पाएंगे। हमारा मानना है कि आप यह बालुशाही मेहमानों को खिलाएंगे तो उन्हें भी यह बेहद पसंद आएगी।

balushahi,balushahi recipe,balushahi ingredients,makhan bada,makhan bada recipe,makhan bada ingredients

सामग्री (Ingredients)

मैदा – 1 कप
घी – 1/4 कप
दही – 1 टी स्पून
बेकिंग सोडा – 2 चुटकी
चीनी – 1/2 किलो
इलायची – 1 चुटकी
पानी
ड्राईफ्रूट्स

balushahi,balushahi recipe,balushahi ingredients,makhan bada,makhan bada recipe,makhan bada ingredients

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक बर्तन में घी और पानी डालकर अच्छी तरह से मिला लें। इसमें दो चुटकी बेकिंग सोडा डालें।
- मिश्रण में 1 टी स्पून दही डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब मैदा लें और उसे पहले छान लें।
- मिश्रण में मैदा डालकर आटे को अच्छी तरह से गूंथ लें। बीच-बीच में 1-1 चम्मच कर तीन बार और मैदा मिला दें।
- बढ़िया मुलायम आटा गूंथें और लगभग 10 मिनट के लिए इसे अलग रख दें।
- चाशनी बनाने के लिए सबसे पहले मोटे तले वाली कड़ाही लें और उसमें पानी और चीनी डालकर अच्छी तरह से पकने दें। चमचे से चाशनी चलाते रहें।
- उबाल आ जाए तो कड़ाही को गैस से नीचे उतार लें।
- गूंथे हुए आटे के बराबर अनुपात में लोइयां बना लें और उन्हें हल्का सा दबाने के बाद बीच में उंगली से छेद कर दें। एक-एक कर सभी लोइयों की बालुशाही बना लें।
- अब दूसरा पैन लें और उसमें मीडियम आंच पर तेल गरम करें। तेल अच्छी तरह गरम हो जाए तो उसमें कच्ची बालुशाही डाल फ्राई करें। गैस की मीडियम आंच रखें।
- जब बालुशाही एक तरफ से सुनहरी भूरी हो जाए तो उसे पलटकर दूसरी ओर से भी अच्छे से सेंक लें।
- बालुशाही दोनों ओर से बढ़िया फ्राई हो जाए तो उसे निकालें और चाशनी में 5 मिनट के लिए डुबो दें। 2-3 मिनट बाद बालुशाही पलट दें।
- बालुशाही तैयार है। इसे प्लेट में निकाल लें और बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें।

ये भी पढ़े :

# भेल पुरी के नाम से ही मुंह में टपकने लगी लार, इसका स्वाद होता है जबरदस्त और शानदार #Recipe

# दिशा पटानी से ब्रेकअप के बाद टाइगर श्रॉफ कर रहे हैं इन्हें डेट! ‘12वीं फेल’ का टीजर रिलीज, देखें...

# मुंबई की बरसात में बह गई सनी लियोन की मर्सिडीज, मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट हुए ईशान खट्टर

# ‘ओएमजी 2’ की एक्ट्रेस यामी ने ‘गदर 2’ से टक्कर पर कही यह बात, फिल्म को A सर्टिफिकेट मिलने से हैरान हैं पंकज

# देखें - सामंथा और विजय की ‘कुशी’ का ट्रेलर रिलीज, ‘द फ्रीलांसर’ वेबसीरीज में छा गए मोहित रैना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com